बस्तर की व्यथा
कोई इतिहास के झरोखों से झांके
अंधेरों में भी दिखेंगी
भयातुर मेरी वेदना भरी आँखे
आदिम युग की समेटे वह तस्वीर
दिखेगी रोती बिलखती
भूखी अंजान रधिया की तक़दीर
मै बस्तरिया अबुझमाड़ की गाथा
वस्त्र विहीन आदिम संस्कृति
ढो रहा अभाव में डूबी नग्न पावनता
आते जाते सैलानियों के कैमरों में
समा जाता हूँ बन के ‘कला”
मेरे वक्ष से लटकती “माँ”
आँखों में सूखे उन आंसुओं कि छाप
मेरा सब कुछ अजगर बन निगल रहा
नक्सली आतंकी सांप
विस्फोंटो में उड़ गया मेरा अभिमन्यु
निगल गया मेरे अर्जुन का गांडीव
हवाओं में गोलोयों कि फुहार
मर रहा है बिसेसर
मर रही है रधिया आज
उजड़ रहा है रोज परिवार
खामोस हैं सब,देश,संसद
मेरी निजता नहीं है ना “ताज”
(मुंबई के होटल ताज पे आतंकी हमला हुवा था पूरा देश प्रसासन
संसद क्रियाशील हो गए थे आतंकी चाहे बाहर का हो या अंदर का,
है तो आतंकी, जिसे देशद्रोही ही माना जाता है मुबई चूँकि संपन्न है होटल ताज एक
संपन्न व्यक्तित्व कि धरोहर है क्या इसीलिए तुरंत कार्यवाही की गई
आज बस्तर कई साल से आतंक से पीड़ित है क्यों कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हो सकी क्यों क्यों
गरीब की मौत मौत नहीं है .....)
गहन प्रस्तुति.....................
जवाब देंहटाएंबस्तर जैसे प्यारे संभाग की दुर्दशा पर वाकई दिल दुखता है.....
सादर.
बिलकुल सही और सटीक अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंआपके मन का आक्रोश शब्दों में उतर आया है ...
जवाब देंहटाएंव्यथा लिखी है आपने .. एक कडुवा सच ..
बहुत ही प्रभावित करती पक्तियां । मेरे नए पोस्ट अमीर खुसरो पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंविस्फोंटो में उड़ गया मेरा अभिमन्यु
जवाब देंहटाएंनिगल गया मेरे अर्जुन का गांडीव
हवाओं में गोलोयों कि फुहार
मर रहा है बिसेसर
मर रही है रधिया आज
कविता का यह अंश बहुत मार्मिक है।
संचचाई को शब्द दिए हैं आपने।
आते जाते सैलानियों के कैमरों में
जवाब देंहटाएंसमा जाता हूँ बन के ‘कला”.... . सुंदर...
विस्फोंटो में उड़ गया मेरा अभिमन्यु
निगल गया मेरे अर्जुन का गांडीव
हवाओं में गोलोयों कि फुहार...
संवेदनशील रचना के लिए हार्दिक बधाई स्वीकारें...
thanks sir ji
हटाएंसटीक अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएं